ये हैं 5 custom built Royal Enfield
भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में Royal Enfield के चाहने वाले बहुत है. इसलिए देश और विदेश दोनों जगह Royal Enfield मोटरसाइकिल्स पर खासतौर पर काम किया जाता है और लोगों के सामने कस्टम बाइक्स को पेश किया जाता है. कस्टम हाउस Royal Enfield की बाइक्स को ऐसा लुक देते हैं जिसे देखकर कोई भी हैरान रह सकता है. यहां हम आपको बेहद स्टाइलिश Royal Enfield की कस्टम बाइक्स के बारे में बता रहे हैं.
Reckless

Royal Enfield Classic 500 scrambler को Bulleteer Custom के हेड डिजाइनर ने खुद डिजाइन किया है. Reckless के कई बॉडी पार्ट्स कस्टम होने के साथ-साथ इस बाइस को ज्यादा पावरफुल बनाया गया है. इस बाइक में एक बड़ा राउंड फ्यूल टैंक है और KTM 390 Duke से अपसाइड-डाउन फॉर्क लिया गया है. इस बाइक में टेमेकर एलईडी हेडलाइट है और उसे रबी स्टाइल वाले हैलमेट के ग्रिल से ढका गया है. इस बाइक के फ्रंट में 18-इंच और पीछे 15-इंच के रिम लगे हैं.
Beach Bobber

कनाडा के मोटरसाइकिल कस्टमाइजर मोटा विडा ने Royal Enfield Bullet को बीच (समुंद्र का किनारा) क्रूजर में मोडिफाइ कर दिया. beach bobber 2011 Royal Enfield Bullet 500 का फन वर्जन है और यह ऑरिजन बाइक से बिल्कुल अलग दिखती है. RE लोगो के साथ इसका नीला और क्रोम टैक, साथ ही इसकी हैडलाइट देखने लायक है. मोटा विडा ने साइड पैनल के साथ लेदर बैग को भी रिप्लेस किया गया है.
Royal Enfield Americana

बेंगलुरु के बुलेटर कस्टम ने सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका के नाम पर अमेरिकाना डिजाइन की है. यह Americana और कोई नहीं 350सीसी बुलेट है. इसमें मॉर्डन इक्युप्मेंट जैसे एलईडी हैडलाइट और टेल लैम्प को यूज किया है. साथ ही, डिजिटल हाइब्रिड स्पीडोमीटर को रेट्रो स्टाइलिंग में फिट किया गया है. 350सीसी Bullet के फ्रंट स्टॉक को समान रखा गया है लेकिन रीयर शॉक एबर्जोबर को रेड पेंटेड हॉरिजेंटल मोनोशॉक के साथ रिप्लेस किया गया है. इसे सिंगल सीट ऑप्शन में बदला गया है. कैप्टन अमेरिका की शिल्ड को राइड पैनल्स पर पेंट किया है.
Old Empire

इग्लैंड के Old Empire मोटरसाइकिल्स ने 2009 आरई बुलेट इलेक्ट्रा को मोडिफाइ किया है. उन्होंने एनफील्ड के ओरिजनल इंजन को बरकरार रखा है, लेकिन Harley Davidson स्पोर्ट्सटर टैंक जैसे फीचर्स को इसमें शामिल कर दिया है जो कि देखने में काफी आकर्षित लगता है.
Classic by DC Design

भारत के सबसे फेमस कार कस्टम डिजाइनर DC Design ने Royal Enfield Classic 500 को मोडिफाइ किया है. DC Design ने रीयल कार्बन फाइबर पैनल को शामिल किया है.
Categories