इन 3 तरह के लोगों के लिए नहीं है Royal Enfield
देश की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कंपनियों में से एक Royal Enfield है. Royal Enfield को चाहने वालों की कमी नहीं है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कंपनी की सेल्स लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि, ऐसे कुछ लोग हैं जिनके लिए Royal Enfield फायदा का सौदा नहीं हैं. जैसे कि अगर कोई शख्स बाइक को खरीदने से पहले वैल्यू फॉर मनी के बारे में सोच रहा है तो उसके लिए Royal Enfield की जगह दूसरी बाइक्स का ऑप्शन ज्यादा बेहद है.
वैल्यू फॉर मनी

Royal Enfield मोटरसाइकिल्स की रेंज 1.16 लाख रुपए से 1.99 लाख रुपए है. कंपनी की ओर से Bullet 350 से लेकर Thunderbird और Himalayan तक को बेचा जाता है. वहीं, इन बाइक्स का माइलेज 40 किमी प्रति लीटर से ज्यादा नहीं रहता. ऐसे में अगर आप ज्यादा माइलेज के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको दूसरी बाइक का ऑप्शन मिल सकता है. इसके अलावा, Royal Enfield की बाइक अपनी सदियों पुरानी परंपरा को लेकर चल रही है, इसलिए आप ज्यादा फीचर्स के बारे में सोच भी नहीं सकते.
मॉर्डन फीचर्स

अगर आपको नई बाइक में सभी मॉर्डन फीचर्स चाहिए तो आपको एनफील्ड के बारे में नहीं सोचना चाहिए. कंपनी की केवल Himalayan बाइक ही ऐसी है जिसमें कुछ फीचर्स जैसे मॉर्डन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकते हैं. बाकी सभी बाइक्स में पुराने स्पीडो मीटर ही लगे हैं. इसके अलावा, फ्यूल वॉर्निंग लाइट या एबीएस जैसे फीचर्स चाहते हैं, तो आपको मार्केट में दूसरे ऑप्शंस पर विचार करना चाहिए.
अगर आपको हल्की बाइक चाहिए

Royal Enfield Bullet का वजन 183 किलोग्राम है. इन बाइक्स को हैवी ड्यूटी मैटिरियल के साथ बनाया गया है. ऐसे में इन बाइक्स को बैलेंस करना तो आसान है, लेकिन इन बाइक्स को संभालना आसान नहीं है. इसके अलावा, अगर बाइक बीच रास्ते में खराब हो गई तो आपके लिए इसे खींचना भी मुश्किल है. अगर आपको हल्के वजन वाली बाइक चलानी है, तो Royal Enfield आपकी लिस्ट से बाहर हो जाएगी.
Categories