2 अक्टूबर को लॉन्च होगी Mahindra की नई Thar
Mahindra ने नई Thar के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है. यह कार 2 अक्टूबर 2020 को लॉन्च की जाएगी. नई Thar की बुकिंग भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 10 लाख से 14 लाख रुपए के बीच हो सकती है. इसका मुकाबला Force Gorkha और Maruti Suzuki की आने वाली कार jimny से होगा.
Mahindra Thar 2020 छह एक्सटीरियर कलर रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बैज में मिलेगी. इसमें पहले की तरह जीप रैंगलर की तरह 7-स्लेट ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों तरफ गोल आकार के हेलोजन हेडलैंप दिए गए हैं. फ्रंट फेंडर पर एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों को पोजिशन किया गया है. इसके बोनट को फ्लेट रखा गया है और इसकी पोजिशन भी काफी ऊंची है. इसकी विंडशिल्ड को स्कवायर-ऑफ शेप दिया गया है.
फीचर्स

इसमें रिमूवेबल रूफ पेनल और डोर दिए गए हैं. वहीं, इसके केबिन को धोकर साफ भी किया जा सकता है. इसमें रूफ माउंटेड स्पीकर और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं, जिसके स्विच सेंट्रल कंसोल पर दिए गए हैं. Thar 2020 में पीछे की तरफ फ्रंट फेसिंग बेंच दी गई है और साथ में एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी दिए गए हैं. पीछे की तरफ फ्रंट फेसिंग सीटें मिलने की वजह से अब यह फैमिली कार खरीदने वाले ग्राहकों को भी अपनी ओर लुभाने में कामयाब होगी.
सेफ्टी

नई Thar में पैसेंजर सेफ्टी को भी पहले से ज्यादा पुख्ता किया गया है. इसके लिए, इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा, ईएसपी, हिल होल्ड और हिल डिसेंट, पीछे वाले सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं.
इंजन

नई Thar में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे. पहली बार इसमें कंपनी पेट्रोल इंजन भी शामिल कर रही है. पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 150 PS की पावर और 320 NM का टॉर्क जनरेट करेगा. डीजल मॉडल में 2.2 लीटर इंजन दिया जाएगा, जिसका पावर आउटपुट 130ps/320nm होगा. दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा नई Thar ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी.
Categories