सितंबर में लॉन्च होगी BMW R 18 Cruiser
BMW Motorrad सितंबर 2020 में भारत में BMW R 18 Cruiser लॉन्च करने जा रही है. ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए कंपनी ने Bike को दिल्ली में अपनी डीलरशिप पर डिस्प्ले किया है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को अपनी वेबसाइट पर अप्रैल 2020 में डाला गया था. इसके बाद से BMW Motorrad के डीलरशिप ने 1 लाख रुपए में इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी थी. BMW, R 18 के दो वेरिएंट – फर्सट एडिशन और स्टैंडर्ड लॉन्च करेगी.
पुराने दिनों की याद ताजा

BMW R 18 के डिजाइन में BMW R 5 की झलक देखी जा सकती है, जो 1930 के दशक के अंत में बनाई जाती थी. खूबसूरती से तैयार किए गए ईंजन के अलावा बाइक के पिछले हिस्से में छिपे हुए ब्रैकट मोनोशॉक, एलईडी हेडलैम्प और वायर स्पोक व्हील्स इसे एक ख़ास लुक देते हैं. बाइक में रेन, रॉक और रोल नाम के तीन राइड मोड दिए गए हैं. रेन में सबसे कम ताकत मिलती है और रोल में सबसे ज़्यादा. ABS के अलावा मोटरसाइकिल में मोटर स्लिप रेगुलेशन और ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी मिलता है.
इंजन के बारे में

इस बाइक में 1,802 सीसी का बॉक्सर-ट्विन इंजन लगा है. यह एयर-कूल्ड होने के साथ-साथ ऑयल-कूल्ड भी है और 91 बीएचपी ताकत 4,750 आरपीएम पर देता है. साथ ही सिर्फ 3,000 आरपीएम विशाल 157 एनएम पीक टॉर्क भी बनाता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और चेन ड्राइव या बेल्ट ड्राइव के बजाय फाइनल शाफ्ट दिया गया है. एक कम गति वाले रिवर्स गियर का विकल्प भी चुना जा सकता है.
Categories