Toyota अब किराये पर देगी कार, कंपनी की नई सर्विस
देश की बड़ी कार कंपनी Toyota Kirloskar Motor ने भारत में Toyota Mobility Service नाम की एक नई कंपनी शुरू की है. इसके साथ देश में नई कार लीज़िंग और सब्सक्रिप्शन कार्यक्रम की शुरूआत की गई है. सबसे पहले यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू और मुंबई में लोगों दी जाएगी. इसके तहत वे कुछ सालों के लिए Toyota कि कारें किराये पर ले सकते हैं. इस काम के लिए Toyota Financial Services, ALD ऑटोमोटिव इंडिया और SMAS ऑटो लीजिंग प्राइवेट लिमिटेड के अलावा Toyota के मौजूदा ब्रांड KINTO के साथ भी साझेदारी करेगा.
क्या-क्या मिलेगा

इस नई सेवा के तहत, ग्राहक किराये पर एक तय मासिक शुल्क पर तीन से पांच साल की अवधि के लिए अपनी पसंद की कारों को ले सकते हैं. मासिक शुल्क में मेंटेनेंस, बीमा और रोड साइड असिसटेंस भी होगा. इसके अलावा, ग्राहक 24 महीने से 48 महीने तक के समय के लिए कारों को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं. ग्राहक भारत में बिकने वाली कई Toyota की कारों में से चुन सकते हैं जिसमें Glanza, Yaris, Innova Crysta, Fortuner और जल्द ही आने वाली Urban Cruiser शामिल है.
कंपनी ने क्या कहा

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन सोनी ने कहा, “वैश्विक स्तर पर ऑटोमोटिव उद्योग एक बढ़े परिवर्तन का अनुभव कर रहा है और यह जरूरी है कि हम ऑटोमोबाइल निर्माताओं के रूप में इसके हिसाब से खुद को बदलें. यह हमेशा से हमारा प्रयास रहा है कि हम ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के हिसाब से सेवाओं को पेश करें.” हालांकि कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के बीच अधिक जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है क्योंकि वे कई लाभों के बारे में नही जान पाते हैं.
Categories