Skoda का नया मेंटनेंस पैकेज
कार खरीदते समय लोग कई बातों का ध्यान रखते हैं. इसमें कार की कीमत, डिस्काउंट और ऑफ्टर सेल सर्विस जैसी बातों पर ज्यादा गौर किया जाता है. इसी को देखते हुए अब Skoda ने ‘Skoda Super sale’ (स्कोडा सुपर केयर) नाम से अपना नया मेंटेनेंस पैकेज पेश किया है.
क्या-क्या मिलेगा

इस पैकेज के तहत लोगों को चार साल तक Skoda की कारों के वियर और टियर पार्ट्स रिपेयर में मदद मिलेगी. इसके अलावा, इस प्रोग्राम के तहत दो साल और अनलिमिटेड किलोमीटर तक स्पेयर पार्ट्स पर वारंटी रहेगी. इस दौरान, स्पेयर पार्ट्स या लैबर चार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाती है, तो आपको बढ़े हुए एक्सट्रा पैसे नहीं देने होंगे. अगर इस दौरान आप अपनी कार बेच देते हैं, तो यह वारंटी नए कार मालिक के नाम ट्रांसफर हो जाएगी.
तीन तरह के पैकेज

Skoda अपने ग्राहकों के लिए तीन तरह के पैकेज – स्टैंडर्ड, इनहेंस्ड और कंप्रीहेंसिव की पेशकश कर रही है. नए ग्राहकों के लिए इस पैकेज की कीमत 29,999 रुपए से शुरू होती है जो 4 साल या 60,000 किलोमीटर तक मान्य है. इस पैकेज को कार खरीदने के एक साल के भीतर खरीदा जा सकता है. वहीं, पुराने ग्राहक इस पैकेज को 15,777 रुपए में दो साल या 30,000 किलोमीटर के लिए ले सकते हैं.
Categories