नई Honda jazz हुई लॉन्च, जानें क्या है इसमें नया
Honda Cars India ने BS6 इंजन वाली 2020 Jazz लॉन्च कर दी है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपए से लेकर 9.73 लाख रुपए तक रखी गई है. नई Honda Jazz BS6 को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. ये हैचबैक 3 वेरिएंट्स V, VX और ZX में पेश की गई है. कंपनी ने यह तीनों वेरिएंट्स ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध कराए हैं.
कंपनी ने पहले ही नई कार के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी हैं. 2020 Honda Jazz को खरीदने वाले ग्राहक 21,000 रुपए के टोकन अमाउंट देकर किसी भी Honda डीलरशिप से इस कार की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा, ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लोग इसे 5,000 रुपए टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं.
नई Honda jazz में क्या है नया

नई Honda jazz के इंटीरियर में भी कई बदलाव हुए हैं. इसे ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम के साथ पेश किया गया है. पहले की तरह इसमें क्रूज कंट्रोल (अब स्टैंडर्ड), पैडल शिफ्टर (केवल CVT वेरिएंट में), 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और सनरूफ (टॉप वेरिएंट ZX तक सीमित) दिए गए हैं. इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जिनका डिजाइन BS4 मॉडल जैसा ही है. सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं.
इंजन और पावर

नई jazz के इंजन में सबसे बड़ा अपडेट किया गया है. यह सिर्फ 1.2 लीटर BS6 पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जो 90 PS की पावर और 110 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा गया है. मैनुअल गियरबॉक्स इसमें सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है, जबकि CVT का ऑप्शन बेस वेरिएंट से ही दिया गया है. कंपनी के अनुसार, BS6 jazz का मैनुअल वेरिएट 16.6 किलोमीटर प्रति लीटर और CVT वेरिएंट 17.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
Categories