Mahindra ने लॉन्च किया XUV500 ऑटोमैटिक वेरिएंट
देश की बड़ी कार कंपनी Mahindra ने XUV500 को इस साल अप्रैल में BS6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया था. उस वक्त कंपनी ने इसे सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इस कार को पेश किया था. अब Mahindra ने XUV500 ऑटोमैटिक को भी लॉन्च कर दिया है. Mahindra XUV500 में बेस मॉडल डब्ल्यू5 को छोड़कर सभी वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा गया है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस मैनुअल वेरिएंट से 1.21 लाख रुपये ज्यादा है। कंपनी ने कार की कीमत 15.65 लाख से 17.66 लाख रुपए रखी है.
इंजन और पावर

इसमें 2.2 लीटर एम-हॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 155 PS की पावर और 360 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ पहले इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था, जबकि अब इसी इंजन के साथ कंपनी ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल किया है. Mahindra 2021 के मध्य तक नई जनरेशन की XUV500 लॉन्च करने की भी योजना बना रही है. इस कार का मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, MG Hector और Tata Harrier जैसी गाड़ियों से है.
Categories