Kawasaki Vulcan BS6 लॉन्च, कीमत 5.79 लाख
Indian Kawasaki Vulcan ने Kawasaki Vulcan BS6 को 5.79 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) कीमत पर लॉन्च किया है. BS4 मॉडल की तुलना में Vulcan BS6 अब 30,000 रुपए महंगी है. BS6 इंजन के अलावा, क्रूज़र मोटरसाइकिल को एक नया मेटालिक फ्लैट रॉ ग्रेस्टोन रंग भी मिला है. यह एक मेटालिक ग्रे रंग है, जिसके चारों ओर लाल और काले रंग का इस्तेमाल किया गया है. यह बाइक सिर्फ इसी रंग में उपलब्ध होगी. मोटरसाइकिल पर स्टाइल और फीचर्स पहले जैसे ही हैं और इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.
इंजन और पावर

बाइक का 649cc पैरेलल-ट्विन BS6 इंजन लिक्विड-कूल्ड है और यह 7,500 rpm पर 60 bhp बनाता है, जो पहले जैसा ही है. पीक टॉर्क आउटपुट 6,600 rpm पर 62.4 nm जो पहले से थोड़ा कम है. इंजन को पहले की तरह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. मोटरसाइकिल का वजन 235 किलोग्राम है और फ्यूल टैंक 14 लीटर का है, यह भी पहले जैसा ही है. मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई 705 mm है.
मोटरसाइकिल को Kawasaki का एर्गोफिट सिस्टम भी मिलता है जहां राइडर की पसंद के अनुसार हैंडलबार और फुटपेग को सेट किया जा सकता है. Kawasaki Vulcan S BS6 के लिए भी अलग सीट विकल्प भी दे रही है. स्सपेंशन भी पहले जैसा ही है यानि आगे 41 मिमी के टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जिसमें 130 mm का ट्रैवल है. पीछे की तरफ, एक ऑफ-सेट मोनोशॉक है जिसमें 80 mm का ट्रैवल है. आगे 2 पिस्टन के साथ 300 mm का सिंगल डिस्क ब्रेक है, जबकि पीछे के पहिए में सिंगल पिस्टन के साथ 250 mm डिस्क है.
Categories