September car launch: 5 नई कारें होने वाली लॉन्च
देश भर में भले की कोरेना का संकट अब तक जारी है, लेकिन ऑटोमोबाइल कंपनियां आने वाले त्योहारी सीजन की तैयारी कर चुकी हैं. सितंबर 2020 में कार कंपनियों की ओर से नई कारों को लॉन्च किया जाना है. अगर आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक नजर इस लिस्ट पर भी जरूर डालें. यहां हम आपको सितंबर महीने में लॉन्च होने वाली नई कारों के बारे में बता रहे हैं.
Kia Sonet

Kia Motors India ने भारत में 20 अगस्त से Kia Sonet की प्री-बुकिंग शुरू की थी. तब से अब तक में इसे भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kia की इस Sub Compact SUV को अब तक 10,000 से भी ज्यादा ग्राहकों ने बुक कर लिया है. Kia ने इस कार को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसके अलावा, इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT और 6 स्पीड iMT का ऑप्शन मिलता है. Kia Sonet GT Line को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरिएंट्स मिलेंगे.
Kia Sonet SUV को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा, इस कार में Bose का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं. इस कनेक्टेड कार को स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है.
Toyota Urban Cruiser

Toyota भारत में अपनी नई Sub Compact SUV Urban Cruiser लाने वाली है. कार की लॉन्चिंग सितंबर में की जाएगी. कंपनी ने अब इसकी ऑफिशल तस्वीरें जारी कर दी है. इसमें कार का इंटीरियर भी दिखाया गया है. तस्वीरों से नई Toyota कार में मिलने वाले फीचर्स का भी खुलासा हुआ है. पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स इसके सभी वेरियंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे. इसमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रो-क्रोमिक रियरव्यू मिरर और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple carplay, Android Auto और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है.
Maruti के इस स्मार्टप्ले स्टूडियो को Toyota ने Smart Playcast नाम दिया है. नई Maruti Suzuki Vitara Brezza की तरह Toyota Urban Cruiser में भी 1.5 लीटर k-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 103 bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर से जुड़ा होगा. इसमें आपको प्रॉजेक्टर हेडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) मिलेंगे. इसके डीआरएल ही टर्न इंडिकेटर्स का भी काम करेंगे. कार में 16 इंच का मशीन कट अलॉय वील्ज दिए जाएंगे.
Toyota Innova Crysta

सितंबर के महीने Toyota Innova Crysta के लाइन अप में एक और एंट्री होने वाली है. कंपनी की ओर से Innova Crysta का नया CNG वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने इस कार को लॉन्च किए जाने की ऑफिशियल तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस कार सितंबर में पेश किया जाएगा. CNG वेरिएंट को एंट्री लेवल G trim के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 2.7 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जोकि पीक पावर 166PS और 245Nm टॉर्क जनरेट करेगा.
Audi Q2 SUV

भारत में Audi Q2 SUV का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. इस कार को भी सितंबर के महीने में लॉन्च किया जाना है. कंपनी के भारत में मौजूद पोर्टफोलियो में Q2 को Audi Q3 से नीचे के सेगमेंट में रखा जाएगा. इस कार की लंबाई 4191m, चौड़ाई 1794mm और ऊंचाई 1508mm होगी. इस कार में 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा जोकि पीक पावर 190bhp और 320Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसकी कीमत 35 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है.
Rapid को ऑटोमैटिक वेरिएंट

एक और कार नए वेरिएंट के साथ पेश हो सकती है. माना जा रहा है कि Rapid सेडान का ऑटोमैटिक वेरिएंट भी सितंबर में पेश हो सकता है. यह कार BS6 कम्पलायंस वाले 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो इंजन के साथ पेश होगा, जोकि पीक पावर 109bhp और 175Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है.
Categories