डीलर्स के पास पहुंची Kia Sonet, देखें तस्वीरें
पिछले कुछ दिनों से एक कार ने ऑटोमोबाइल जगत और कार बायर्स के दिलो-दिमाग में हलचल मचा रखी है. जी हां, हम यहां Kia Sonet की बात कर रहे हैं. भारत में Kia Sonet Sub-Compact SUV का इंतज़ार किया जा रहा है और ये कंपनी की पहली छोटे आकार की SUV से जिसपर से 7 अगस्त 2020 को भारत में पर्दा हटाया गया है. बिल्कुल नई Kia Sonet को इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा और ये कार डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी है. इस बार Kia Sonet का टॉप मॉडल GT Line नजर आया है जो इसके विज्ञापन वाले बेज गोल्ड कलर में दिखाई दिया है.
बुकिंग हो चुकी है शुरू

Kia Motors India ने भारत में 20 अगस्त से Kia Sonet की प्री-बुकिंग शुरू की थी. तब से अब तक में इसे भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kia की इस Sub Compact SUV को अब तक 10,000 से भी ज्यादा ग्राहकों ने बुक कर लिया है.
इंजन और पावर

Kia ने इस कार को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसके अलावा, इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT और 6 स्पीड iMT का ऑप्शन मिलता है. Kia Sonet GT Line को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरिएंट्स मिलेंगे.
कार के फीचर्स

Kia Sonet में एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, सिग्नेचर टाइगर नोज़ ग्रिल, स्पोर्टी 16-इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी टेल लैंप्स और रूफ रेल्स के साथ स्किड प्लेट्स दी गई हैं. कार का केबिन शानदार फिट और फिनिश के साथ आया है जिसके साथ सैगमेंट में पहली बार दिए गए कई सारे फीचर्स शामिल हैं, इन फीचर्स में 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ यूवीओ कनेक्ट, वेंटिलेटेड अगली सीट्स, 7.1 चैनल बोस सराउंड साउंड सिस्टम के साथ 5 स्पीकर्स, इंडस्ट्री का पहला एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस प्रोटैक्शन और एंबिएंट लाइटिंग शामिल हैं.
Categories