Nexon का नया वेरिएंट XM(S) लॉन्च, जानें क्या है खास
Tata Motors ने Nexon Sub Compact SUV का नया XM(S) वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. नया वेरिएंट इलैक्ट्रिक सनरूफ के साथ आया है जिसकी शुरुआती कीमत 8.36 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. इस कीमत के हिसाब से इस सेगमेंट में इस फीचर के साथ आने वाली ये सबसे किफायती कार बन गई है. Nexon XM(S) वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में पेश किया गया है जिसके साथ मैन्युअल और एएमटी ट्रांसमिशन दिए गए हैं.
XMA(S) AMT वेरिएंट की कीमत 10.30 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. इससे पहले कंपनी ने ये फीचर सिर्फ XZ Plus (S) और XZA Plus (S) वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया था. नए XM(S) वेरिएंट को XM और XZ वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है. इसके लिए आपको XM वेरिएंट से 51,000 रुपए ज्यादा देने होंगे.
क्या हैं फीचर्स

इलैक्ट्रिक सनरूफ के अलावा XM(S) के साथ ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स और स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए हैं. नए वेरिएंट के साथ XM वाले कई फीचर्स दिए गए हैं जिनमें इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, अगले हिस्से में दो एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल, कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई ड्राइव मोड्स शामिल हैं.
हालांकि, इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी नहीं मिलेंगे.
इंजन और पावर

कार को 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन मिला है, जो 118 बीएचपी पावर और 170 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. वहीं, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवेटॉर्क डीजल इंजन दिया गया है, जो 108 बीएचपी पावर और 260 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैन्युअल ओर 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आते हैं.
Categories