Cheapest compact Suv in India: कीमत 6.75 लाख से शुरू
इस समय भारत कार बायर्स की पसंद SUV की तरफ बढ़ता जा रहा है खास तौर पर Sub Compact SUV की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इसी को देखते हुए कार कंपनियां भी इस सेंगमेंट की कारों को लॉन्च करने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको मार्केट में पहले से मौजूद सबसे पॉपुलर Sub Compact SUV के बारे में बताने जा रहे हैं. इन कारों की कीमत 6.75 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. इनमें Maruti Suzuki India, Hyundai, Tata और Mahindra की कारें शामिल हैं.
Hyundai Venue

देश की दूसरी सबसे बढ़ी कार कंपनी Hyundai की कार Venue का नाम पहले आता है, क्योंकि इसकी सबसे कम है. Venue छह वेरिएंट्स E, S, S+, SX, SX+ और SX (O) में उपलब्ध है. इस कार की कीमत 6.7 लाख रुपए से लेकर 11.4 लाख रुपए एक्स-शोरूम दिल्ली है. Hyundai अपनी sub compact suv को तीन BS6 इंजन के साथ आती है, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल शामिल है. इसके इंजन विकल्प में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर 3-सिलेंडर युक्त टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर मिलता है.
Maruti Vitara Brezza

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti की Vitara Brezza Sub Compact SUV सेगमेंट की लोकप्रिय कार है. इसकी कीमत 7.34 लाख रुपए से लेकर 11.4 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. Vitara Brezza मार्केट में चार वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है. हालांकि, यह कार सिर्फ सिंगल इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ आती है.
Tata Nexon

इस लिस्ट में अगली कार Tata Nexon है. Tata Nexon की कीमत 6.99 लाख रुपए से लेकर 12.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. यह कार दस वैरिएंट्स में उपलब्ध है. Tata Nexon को दो इंजन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मौजूद है.
Mahindra xuv300

कारों की इस लिस्ट में आखिरी कार की अंतिम कार Mahindra की XUV300 है. इस कार की कीमत 7.95 लाख रुपए से लेकर 12.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. Mahindra XUV300 चार वेरिएंट्स W4, W6, W8, और W8 (O) में उपलब्ध है. इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ पेश किया गया है, जिसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन और डीजल मॉडल में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है.
Categories