Hyundai ने दिखाई नई Tucson की झलक
Hyundai Motors ने अपनी SUV नई Tucson की पहली तस्वीरें शेयर की हैं. कंपनी 15 सितंबर, 2020 को नई Tucson को पहली बार दिखाएगी. SUV के वलर्ड प्रीमियर को Hyundai के ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनलों पर ऑनलाइन दिखाया जाएगा. चौथे जेनरेशन की Tucson नई डिजाइन हाइलाइट के साथ आएiगी जिसमें Hyundai का सिग्नेचर हेडलैंप आर्किटेक्चर शामिल हैं जिसे ‘पैरामेट्रिक हिडन लाइट्स’ कहा गया है. यह लाइट इस तरह से लगाई गई हैं जो सिर्फ चालू होने पर ही दिखती हैं. नई Tucson को दो अलग-अलग सेगमेंट में उपलब्ध कराया जाएगा, ऐसा करने वाली यह पहली Compact SUV बन जाएगी.
बाहर का लुक

पिछली जेनरेशन की तुलना में नई कार बड़ी और चौड़ी है. अब यह एक लंबे बोनट और बढ़े हुए व्हीलबेस के साथ आती है जो इसे एक कूपे जैसा डिजाइन देता है. बॉडी के पैनल भी Hyundai की पैरामीट्रिक डिजाइन की एक और झलक हैं. कुल मिलाकर बाहर से SUV काफी आकर्षक दिख रही है. इसके अलावा, अलॉय व्हील के आर्क भी SUV को एक गतिशील रुख देते दिख रहे हैं.
कार का इंटीरियर

कंपनी ने टीजर इमेज में कार के डैशबोर्ड की भी झलक दिखाई है. एक्सटीरियर की तरह इसका इंटीरियर भी स्टाइलिश है. इसमें कई डिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है. इसका डिजिस्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी काफी स्टाइलिश है, जिसे स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ पोजिशन किया गया है. टेस्ला कार मॉडल की तरह इसमें भी कंपनी ने सेंट्रल कंसोल बोर्ड को ड्राइवर और को-पैसेंजर के लिए दो भागों में बांटा हुआ है. इसके केबिन में वॉटरफॉल जैसी डिजाइन दी गई है.
Categories