Toyota Urban Cruiser Pre-Book करने पर मिलेगा 2 साल का फ्री मेंटेनेंस
भारत में लॉन्च होने वाली Urban Cruiser SUV पर Toyota ने कार को Pre-Booking (प्री-बुक) करने वालों के लिए कुछ खास फायदे देने का एलान किया है. कंपनी के मुताबिक, उसको कार के लिए ग्राहकों की तरफ से अच्छा रिसपॉन्स मिला है. इसके अलावा, अब उसने कहा है कि लॉन्च से पहले Urban Crusier प्री-बुक करने वालों को Toyota ‘रिस्पेक्ट पैकेज’ दिया जाएगा जिसके तहत 2 साल या 20,000 किमी तक (जो भी पहले हो) ग्राहक कार पर कोई मेंटेनेंस का खर्चा नही करेंगे. Toyota Urban Cruiser Sub Compact SUV को सितंबर के महीने में ही लॉन्च किया जाना है.
कंपनी का कहना है कि ऐसे ग्राहकों के लिए तोहफा है जिन्होंने कार या कीमत को देखने से पहले उसको बुक कर लिया है. फिल्हाल, कार के लिए ऑनलाइन या Toyota की डीलरशिप पर 11,000 रुपए का अमाउंट चुकाकर बुकिंग ली जा रही हैं.
कंपनी ने क्या कहा

TKM का कहना है कि Urban Cruiser को मिली प्रतिक्रिया से हम वास्तव में उत्साहित हैं. रिस्पेक्ट पैकेज ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करने और Toyota परिवार में उनका स्वागत करने का हमारा तरीका है. नई Toyota Urban Crusier ग्राहकों को Toyota के SUV डिज़ाइन और बढ़िया सर्विस अनुभव से परिचित कराएगी. Toyota Urban Cruiser को इस फेस्टिव सीजन में एक लॉन्च इवेंट में पूरी तरह से सामने लाया जाएगा, जिसमें प्राइसिंग, वेरिएंट और डिलिवरी की घोषणाएं होंगी.
कार के फीचर्स

Toyota Urban Cruiser 1.5 लीटर, चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन पर चलती है और इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनो के विकल्प हैं. सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट को माइल्ड हायब्रिड तकनीक से लैस किया जाएगा. बाहर से कार को ट्रेपेज़ोइडल फॉग लैम्प डिज़ाइन और दो चैम्बर वाले एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलते हैं. ग्राहकों के पास 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स का विकल्प होगा और एक अनोखे भूरे रंग सहित दो टोन रंगों में भी कार पेश की जाएगी.
Categories