लॉन्च हो गई Kia Sonet, कीमत 6.71 लाख से शुरू
Kia Motors India ने भारत में एक और शानदार कार लॉन्च की है. जी हां, Kia Sonet का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. कंपनी ने Sub compact SUV, Sonet की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.71 लाख रुपए रखी है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपए तक जाती है. मार्केट में ये Kia Motors India की तीसरी कार है जिसे Seltos और Carnival के बाद लॉन्च किया गया है.
Sonet के दो ट्रिम

नई Kia Sonet को दो मूल ट्रिम्स – Track-Line और GT-Line में लॉन्च किया गया है. इसके बाद इन दो ट्रिम्स को 5 वेरिएंट्स – HTE, HTK, HTK Plus, HTX और HTX Plus में लॉन्च किया गया है. वहीं, GT-Line को सिर्फ टॉप मॉडल GTX Plus में पेश किया गया है.
इसके अलावा, कार को तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो Zdi शामिल हैं. कंपनी ने इन सभी इंजन विकल्पों को मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में पेश किया है.
कार के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Kia Sonet के साथ सेगमेंट में पहली बार दिए गए कई फीचर्स शामिल हैं. इन फीचर्स में टॉप मॉडल के साथ 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 4.2-इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बोस ऑडियो सिस्टम, एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, अलग-अलग ड्राइवर और ट्रैक्शन मोड, मूड लाइटिंग, स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग और ऐसे ही कई फीचर्स दिए गए हैं.
सेफ्टी भी दमदार

सेफ्टी के मामले में भी Kia Sonet दमदार कार है जिसके साथ डुअल-एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, अगले डिस्क ब्रेक्स, सेंट्रल लॉकिंग और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल सामान्य तौर पर उपलब्ध कराए गए हैं. वैकल्पिक तौर पर आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट और कई ड्राइविंग मोड दिए गए है. कार के टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस के साथ 6 एयरबैग्स पेश किए गए हैं.
Categories