Ford ने लॉन्च किया Endeavour का Sport मॉडल, कीमत 35.10 लाख
Ford India ने अपनी SUV Endeavour का नया स्पोर्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 35.10 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. Ford ने SUV के इस वेरिएंट को सिर्फ टॉप मॉडल टाइटेनियम 4*4 में लॉन्च किया है. नई Ford Endeavour के साथ ब्लैक्ड आउट और क्रोम एलिमेंट्स भर दिए हैं. लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा कार की नई ऑल-ब्लैक ग्रिल पर जाएगा जो कि नए हनीकॉम्ब मेश पैटर्न के साथ आई है.
कार में कई कॉस्मैटिक अपडेट

Ford Endeavour Sport वेरिएंट में कई कॉस्मैटिक अपडेट दिए गए हैं. इनमें ब्लैक हनीकॉम्ब फ्रंट ग्रिल, ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक फ्रंट व रियर स्किड प्लेट शामिल हैं. इसके हेडलैंप और फ्रंट फेंडर पर भी ब्लैक एलीमेंट दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील लगे हैं जिनका डिजाइन रेगुलर मॉडल से अलग है.
स्पोर्टी कार वाला फील देने के लिए इसमें रूफ रेल्स को भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. इस स्पेशल एडिशन कार के रियर डोर पर नीचे की तरफ स्पोर्ट बैजिंग दी गई है. यह वेरिएंट तीन कलर डायमंड व्हाइट, डिफ्यूज्ड सिल्वर और एब्सोल्यूट ब्लैक में उपलब्ध है.
इंजन और पावर

Endeavour के Sport मॉडल को 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ लॉन्च की गई है. ये इंजन 168 bhp पावर और 420 nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे कंपनी के नए 10-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. SUV के नए मॉडल को फोर-व्हील ड्राइव मैकेनिकल दिया गया है जो 4*4 ऑफ-रोडर ट्रांसफर केस, डिफरेंशियल लॉक और ट्रैक्शन मोड्स के साथ आता है.
Categories