Sonet vs Brezza vs Nexon vs Venue: जानें सब कुछ
Kia Motors ने अपनी Sub Compact SUV Sonet को लॉन्च कर दिया है. इस कार में ऐसे 24 फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं जो शायद आपको इस सेगमेंट की दूसरी कारों में नहीं मिलेंगे. Sonet की डिमांड का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने के बाद से इसके लिए 25 हजार बुकिंग मिल चुकी है.
इस कार के मार्केट में आते ही बायर्स के पास अब एक और ऑप्शन हो गया है. ऐसे में, लोगों में यह कंफ्यूजन हो सकती है कि उनके लिए कौन सी कार बेहतर होगी. इस सेगमेंट में पहले से ही Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue और Tata Nexon हैं. यहां हम आपको इन सभी कारों की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में बता रहे हैं.
कीमत के बारे में

Kia Sonet की कीमत 6.71 लाख रुपए से 11.99 लाख रुपए तक हैं. Hyundai Venue की कीमत 6.7 लाख रुपए से 11.58 लाख रुपए तक है. वहीं, Tata Nexon की कीमत 6.99 लाख रुपए से 12.7 लाख रुपए तक जाती है और Vitara Brezza की कीमत 7.34 लाख रुपए से 11.15 लाख रुपए तक है.
इंजन और पावर

Kia Sonet और Hyundai Venue में एक जैसा इंजन है. ये कारें तीन इंजन ऑप्शन- 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में आती हैं. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 83bhp की पावर और 115 Nm टॉर्क के साथ आता है. वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आता है.
मैनुअल में यह 99bhp की पावर और 240Nm टॉर्क, वहीं ऑटोमैटिक में यह 114 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. 1.0 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन 120 bhp की पावर, 172 Nm टॉर्क, 7-स्पीड DCT और 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन में आता है.
Tata Nexon दो इंजन ऑप्शन में आती है. इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 119 bhp की पावर, 170 Nm टॉर्क, 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड AMT ट्रांसमिशन में आता है. इसके अलावा 1.5-लीटर Revotorq डीजल इंजन 109 bhp की पावर, 260 Nm टॉर्क, 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड AMT ट्रांसमिशन में आता है.
इसके अलावा, Vitara Brezza सिर्फ एक इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल में आती है, जो 104 bhp की पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड MT और 4 स्पीड AT ट्रांसमिशन में आता है.
फीचर्स के बारे में

अगर इन सभी कारों में लगे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की बात करें, तो Kia Sonet में सबसे बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. वहीं, Venue में 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. Nexon और Brezza में 7 इंच का टचस्क्रीन मिलता है. ये सभी Apple Car Play व Android Auto सपॉर्ट, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप फीचर के साथ आते हैं. Brezza को छोड़कर बाकी सभी में सनरूफ भी मिलता है.
Kia Sonet और Hyundai Venue में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी दी गई है, जिससे आप स्मार्टफोन से, कही से भी कार को ऑपरेट कर सकते हैं. जैसे कि कार को स्टार्ट करके उसका AC ऑन कर सकते हैं. Brezza और Nexon में यह सुविधा नहीं मिलती. Sonet सेग्मेंट की अकेली कार है जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं.
सेफ्टी के बारे में

सेफ्टी के लिए Sonet और Venue में 6 एयरबैग्स मिलते हैं, जबकि Nexon और Brezza में सिर्फ 2 एयरबैग्स दिए गए हैं. इन चारों में EBD के साथ ABS, पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है. Kia Sonet में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स भी दिए गए हैं. Brezza को छोड़कर बाकि सभी कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनटरिंग फीचर दिया गया है.
Categories