Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser, कीमत 8.40 लाख से शुरू
Toyota India ने भारत में अपनी पहली Sub compact SUV Urban Cruiser को लॉन्च कर दिया है. कार की कीमतें 8.40 लाख रुपए से लेकर 11.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक हैंं. Urban Cruiser को 6 वोरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 3 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक हैं. मैनुअल की कीमत 8.40 लाख और 9.80 लाख रुपए के बीच है. वहीं, ऑटोमैटिक की कीमत 9.80 लाख और 11.30 लाख रुपए के बीच हैं. कंपनी अगले महीने से देश भर में कार की डिलेवरी शुरु करेगी.
Brezza और Fortuner का कॉम्बो

इसके फ्रंट प्रोफाइल को Vitara Brezza जैसा रखकर Fortuner से मिलता-जुलता रखा गया है. इसमें आगे की तरफ Fortuner जैसी ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों ओर वर्टिकल क्रोम स्ट्रिप लगी है. वहीं, इसके अलॉय व्हील और रियर प्रोफाइल का डिजाइन Maruti SUV जैसा ही है.
कार में पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं. एसयूवी में क्रूज़ कंट्रोल के साथ टोयोटा स्पीक नाम के स्मार्टप्ले स्टूडियो दिया गया है. यह 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले Apple Carplay, Android Auto, स्मार्टफोन-आधारित नेविगेशन और ब्लूटूथ के साथ चलता है.
इंजन और दूसरे फीचर्स

Urban Cruiser 1.5 लीटर, चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसमें सभी मैन्युअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स को माइल्ड हायब्रिड तकनीक से लैस किया गया है. बाहर से कार को ट्रेपेज़ोइडल फॉग लैम्प डिज़ाइन और दो चैम्बर वाले एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलते हैं. लोगों के पास 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स का विकल्प होगा. कंपनी की मानें तो कार 1 लीटर पेट्रोल में 18.76 किमी चल जाती है.
Categories