ये हैं दीवानगी: Thar#1 के लिए 1 करोड़ की बोली
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि Thar#1 या सबसे पहली Thar के लिए लग रही बोली ने 1 करोड़ रुपए की बड़ी रक्म को छू चुकी है. यह बोली लगाने वाले दिल्ली के आकाश मिंडा हैं. आज सभी बोलियों के लिए आखिरी दिन है और नीलामी के लिए इस रकम तक पहुंचना काफी बड़ी बात है. Thar #1 में अब तक 5,444 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करके रुचि दिखाई है.
Mahindra भी देगी बराबर रकम

आपको पहले बताया जा चुका है कि Thar #1 को नीलामी करने के पीछ क्या वजह है. कार का मालिक कोरोना राहत कार्य में योगदान देगा. जीतने वाली बोली के चुनने के लिए नई Thar के पांच वेरिएंट और छह रंग विकल्प होंगे. Mahindra नीलामी में जुटाई गई राशि के बराबर अपनी तरफ से भी योगदान देगा, यानि यह तो पक्का है कि कोरोना राहत का समर्थन करने के लिए कम से कम 2 करोड़ रुपए तय हो गए हैं.
इन तीन में से किसी एक को मिलेंगे पैसे

इस पहली कार का मालिक दान के लिए, तीन संगठनों में से किसी एक को चुन सकता है. इसमें खाद्य और कृषि क्षेत्र में काम करने वाली Naandi Foundation, ग्रामीण इलाकों में काम में लगी Swades Foundation और पीएम केयर फंड शामिल हैं. विजेता की घोषणा 2 अक्टूबर को की जाएगी, जिस दिन Thar के लिए कीमतों का ऐलान होगा. यह अपनी तरह की अकेली Thar होगी जिसमें Thar#1 बैज के साथ, वाहन के मालिक के नाम के पहले अक्षर भी छपे होंगे. साथ ही डैशबोर्ड और सीटों पर सीरियल नंबर ‘1’ लिखा जाएगा.
Categories