October कार लॉन्च: 5 नई कारों की होगी एंट्री, जानें कीमत
अगर आप अक्टूबर (October) में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार जरा इस लिस्ट पर नजर डाल लें. कार कपंनियों की ओर से अक्टूबर में 5 नई कारों को लॉन्च किया जाना है. मजे की बात यह है कि इसमें से चार SUV सेगमेंट की कारें हैं. कार कंपनियों में Mahindra, MG Motors, Tata Motors और Renault भारत में अपनी नई कारें लॉन्च कर रही हैं. तो आइए देखते हैं कि इसमें से आपको कौन सी कार पसंद आती है.
New Mahindra Thar

कीमत – 10 लाख से कम हो सकती है
Mahidra की Thar 2 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी. यह एसयूवी पहली बार पेट्रोल इंजन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली है. नई में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. डीजल इंजन 130bhp और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, पेट्रोल इंजन 187 bhp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
MG Gloster

कीमत – 30 लाख से शुरू हो सकती है
यह देश की पहली ऑटोनोमस लेवल-1 प्रीमियम एसयूवी है. यह भारत में कंपनी की चौथी कार है, जिसकी झलक ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाई जा चुकी है. कंपनी ने फिलहाल कार के फीचर्स का खुलासा और बुकिंग्स का ऐलान कर चुकी है. माना जा रहा है कि इसे कंपनी अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है. इस कार को चार ट्रिम के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 2.2 लीटर का सिंगल टर्बो और ट्विन टर्बो इंजन होगा. सिंगल टर्बो इंजन 163bhp पावर और 375Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है जबकि ट्विन टर्बो इंजन 218bhp पावर और 480Nm टॉर्क जेनरेट करने क्षमता रखता है.
Tata Altroz Turbo Petrol

कीमत – 8 लाख से शुरू हो सकती है
Tata Altroz के Turbo वर्जन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 99 bhp की पावर और 141 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा. इसके अलावा, इस इंजन के साथ नए ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है.
Renault Kiger

कीमत – 5.5 लाख से शुरू हो सकती है
यह Renault की सब कॉम्पैक्ट SUV है. Kwid प्लेटफॉर्म पर आधारित यह कार 1.0 लीटर टर्बो और नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आएगी. यह इंजन 95bhp पावर जेनेरेट करेगी. यह कार AMT और CVT ऑटोमेटिक यूनिट के साथ आएगी.
New Force Gurkha

कीमत – 12 लाख से शुरू हो सकती है
नई Force Gurkha भी अगले महीने भारत में लॉन्च हो जाएगी. इस कार की टक्कर Mahindra Thar से होगी. कार को पावर देने के लिए 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलता है. यह 90 bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह 4 वील ड्राइव कार है.
Categories