Spy Shots: फिर नजर आई नई Mahindra XUV500, देखें फोटो
नई जनरेशन Mahindra XUV500 एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है. इस बार इस SUV को ज्यादा करीब से देखा गया है. इस कार में लगी ग्रिल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नई XUV500 में उत्पादन के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि नई जनरेशन महिंद्रा Mahindra XUV500 की स्टाइल में बड़े बदलाव किए जाने वाले हैं जिससे इसके लुक को ज्यादा प्रीमियम बनाया जा सके. टेस्टिंग के दौरान देखी गई नई जनरेशन Mahindra XUV500 के डिजाइन को छिपाने के लिए इसे कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि इसके बाद भी इसके स्टाइल से जुड़ी कई जानकारी हाथ लगी है.
तस्वीर में कार की ग्रिल, हेडलैंप और नई डे-टाइम रनिंग लाइटों की झलक देखी जा सकती है. Mahindra XUV500 को इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह इसे टाल दिया गया है. अनुमान ये भी है कि Mahindra नई जनरेशन XUV500 को बिल्कुल नए मोनोकॉक प्लैटफॉर्म पर बनाएगी.
इंटीरियर की फोटो भी आई सामने

पिछली बार सामने आई स्पाय फोटोज में नई जनरेशन XUV500 के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए आड़ा डिस्प्ले दिखाई दिया था, इसके अलावा नई सीट्स भी दिखाई दी हैं जो ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री में आई हैं. SUV को भारी केमुफ्लैज स्टिकर्स से ढंका गया है, इसके बाद भी SUV के बॉडी पैनल्स को देखकर कहा जा सकता है कि ये उत्पादन के लिए जाने वाला मॉडल है.
नई XUV500 के केबिन में नई मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिखी है जो इस मॉडल के लिए फ्लैट-बॉटम यूनिट है. सेंट्रल कंसोल पर लगा पैनल फिलहाल अस्थाई यूनिट दिख रहा है. हालांकि, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए नया लीवर दिखाई दिया है. लेकिन, इमरजेंसी ब्रेक लीवर पहले जैसा ही है. नई स्पाय फोटोज में डैशबोर्ड की झलक भी दिखी है जिसकी सेंट्रल वेंट्स की जगह बदलकर अब इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के नीचे कर दी गई है.
इंजन के बारे में

Mahindra की नई जनरेशन XUV500 के साथ पेट्रोल इंजन दिए जाने की भी उम्मीद है जो 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. कंपनी इन दोनों इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दे सकती है. इसके अलावा, Mahindra नई XUV500 के टॉप मॉडल के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दे सकती है.
सोर्स– रशलेन
Categories