Mahindra Thar की डिलीवरी 1 नवंबर से, जाने पूरी डिटेल
Mahindra ने नई जनरेशन Mahindra Thar को बाज़ार में उतार दिया है. SUV की कीमतें 9.80 लाख रुपए से लेकर 13.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है. कंपनी ने कार के लिए बुकिंग भी खोल दी हैं और देश भर में इस कार की डिलीवरी 1 नवंबर से शुरू की जाएगी. आज से शुरू हुए पहले चरण में कंपनी देश के 18 शहरों में नई Thar की टैस्ट ड्राइव दे रही है.
10 अक्टूबर से 100 और शहरों में कार की टैस्ट ड्राइव दी जाएगी. कंपनी ने कहा है कि हम Mahindra समूह की 75वीं वर्षगांठ के दिन लंबे समय से इंतजार में चल रही कार के लिए बुकिंग खोलने का ऐलान करते हुए खुश हैं. नई Thar के लिए टेस्ट ड्राइव चरणों में शुरू होगी और डिलीवरी 1 नवंबर, 2020 से शुरू होगी. हमें विश्वास है कि यह भारत की सबसे चाहे जाने वाली, फिर भी सस्ती SUV के तौर पर जगह बनाएगी.
इन शहरों में होगी टेस्ट ड्राइव

जिन 18 शहरों में नई SUV की टैस्ट ड्राइव दी जा रही है वो हैं दिल्ली-एनसीआर, मुंबई/थाणे/नवी मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लुधियाना, कोचीन, कालिकट, थ्रीशूर, कोयंबटूर, विशाकापट्टनम, जयपुर, गोवा और नाशिक. नई Thar को कुल 13 वेरिएंट्स में लॉन्च लाया गया है. इसमें पेट्रोल और डीजल के अलावा, मैनुअल और ऑटोमैटिक शामिल हैं. कार को 21,000 रुपए देकर कंपनी की वेबसाइट या किसी भी डीलर के पास बुक किया जा सकता है.
पेट्रोल और डीजल दोनों में

Mahindra Thar पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 150 Ps की पावर और 300 Nm का टॉर्क (320 एनएम ऑटोमैटिक) जनरेट करता है. डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 130 Ps/320 Nm है. दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है.
नई Thar में रियर डिफरेंशियल के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम, रिमूवेबल डोर और वॉशेबल फ्लोर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं. वहीं, Thar टॉप मॉडल LX में ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल भी दिया गया है.
नए फीचर्स के साथ

इस Thar में फ्रंट फेसिंग रियर सीटें, इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड एसी, रूफ माउंटेड स्पीकर (कुल 6-स्पीकर सिस्टम), 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Android Auto और Apple Carplay कनेक्टिविटी के साथ) और ऑफ रोडिंग के लिए एडवेंचर मोड जैसे फीचर दिए गए हैं.
सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और EBD के साथ एयरबैग जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं. वहीं टॉप मॉडल में ISOFIX Child सीट एंकर, ESC, रोलओवर मिटिगेशन और रोल केस (AX ऑप्शनल में भी) जैसे फीचर दिए गए हैं.
Categories