Hyundai ने Santro से लेकर Venue तक के बढ़ाए दाम, जानें नई कीमत
Hyundai India ने अपनी कई कारों की कीमतों में इजाफा किया है. कंपनी ने Santro, Grand i10 और Grand i10 Nios, Aura और Venue की कीमतों में 6,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. Hyundai santro की कीमत 4.57 लाख रुपए से 6.25 लाख रुपए थी, अब 4.63 लाख से शुरू होकर 6.31 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है.
Santro Magna CNG वेरिएंट 2,000 रुपए महंगा हुआ है और अब इसकी कीमत 5.86 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसके अलावा, Hyundai ने कार के Magna और Magna AMT वेरिएंट्स के नए कॉर्पोरेट ट्रिम्स भी पेश किए हैं, जिनकी कीमत 5.23 लाख रुपए और 5.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
Grand i10 और Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 और Grand i10 Nios अब 2,000 रुपए और 6,000 रुपए तक महंगी हो गई हैं. Grand i10 को सिर्फ दो वेरिएंट्स – Magna और Sportz में पेश किया गया है और दोनों की कीमत 5.91 लाख रुपए और 6.01 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. Grand i10 Nios जो पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में आती है और इसके सभी वेरिएंट 6,000 रुपए महंगे हो गए हैं. कार की कीमत पहले 5.06 लाख रुपए से 8.29 लाख रुपए के बीच थी. अब इसकी कीमत 5.12 लाख रुपए से शुरु होकर 8.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है.
Aura और Venue

कंपनी की compact sedan Aura की कीमत में भी 6,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. पहले इसकी कीमत 5.79 लाख रुपए और ₹ 9.22 लाख रुपए के बीच थी और अब 5.85 लाख रुपए से 9.28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. दूसरी ओर, Venue के बेस ट्रिम को छोड़कर सभी वेरिएंट में 2,000 रुपए महंगे हो गए हैं. कार की कीमत पहले 6.75 लाख रुपए और 11.63 लाख रुपए के बीच थी. अब कार की कीमत 6.75 लाख रुपए से 11.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो जाएगी.
Categories