कुछ ऐसा होगा Nissan Magnite का टॉप मॉडल, जानें इसके बारे में
कार कंपनी Nissan की नई Sub Compact SUV Magnite के टॉप मॉडल को हाल ही में साफ तौर पर देखा गया. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को जल्द ही लॉन्च करेगी. खबरों की मानें तो Nissan की नई Sub Compact SUV Magnite को साल 2020 के अंत तक पेश कर सकती है. इस कार को बिना किसी स्टिकर के पेट्रोल पंप पर देखा गया है. भारत में Nissan Magnite की कीमत 6 लाख रुपए के आसपास शुरू हो सकती है. तस्वीर को देख कर कहा जा सकता है कि यह कार प्रोडक्शन के लिए तैयार है. आइए Nissan Magnite के बारे में जानते हैं.
Nissan Magnite का डिजाइन

तस्वीर में Nissan Magnite का पिछला हिस्सा दिखाई दे रहा है जिससे इसके डिजाइन के बारे में पता चलता है. इस कार पर सिर्फ कंपनी के लोगों और वेरिएंट बैजिंग को कवर से छिपाया गया है जबकि बाकी लेआउट की साफ झलक देखी जा सकती है. इसका रियर प्रोफाइल इसके कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है. इसके बंपर को ब्लैक और सिल्वर दो कलर फिनिश में रखा गया है. इसमें टेललैंप को होरिजॉन्टल पोजिशन किया गया है जो बूटलिड तक फैले हुए हैं.
Nissan Magnite का इंटीरियर

यह भी माना जा रहा है कि इस कार में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं. कुछ समय पहले कंपनी ने Magnite के इंटीरियर की तस्वीरे जारी की थीं जिससे यह अनुसार लगता है कि इसमें हेक्सागोनल एसी वेंट और रेड-ब्लैक कोम्बिनेशन कलर केबिन जैसी खासियतें समाई होगी.
Nissan Magnite का इंजन

Nissan की Magnite कार को सीएमएफ-ए प्लस प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जो Renault Triber में भी लगाया गया है. माना जा रहा है कि इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन में पेश किया जाएगा. इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है. इसका नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन 72 Ps की पावर जबकि टर्बो मॉडल 100 Ps की पावर जनरेट कर सकता है.
Categories