Sonet का धमाका: टॉप 10 कारों में हुई एंट्री
इस कार भारत में कई नई कारों की एंट्री हुई है और कुछ कारों को लॉन्च किया जाना बाकी है. नई कारों में Kia Motor India की Seltos ने धमाकाकिया है. Seltosको Compact SUV सेगमेंट में लॉन्च की गई है. हम यहां आपको बता रहे हैं कि पिछले महीने सितंबर में किन कारों को सबसे ज्यादा खरीदा गया है. इन आंकड़ों से यह पता चलता है कि किन कारों को पसंद किया जा रहा है. आइये देखते हैं टॉप 10 कारें.
Maruti Suzuki की 5 कारें

Maruti Suzuki ने सितंबर 2020 में करीब 1.48 लाख गाड़ियां बेची है. इस लिस्ट में कंपनी की 10 में से छह गाड़ियां शामिल है. टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में 5 मिड-साइज और प्रीमियम हैचबैक शामिल है. Swift इस लिस्ट में टॉप पर है.
सितंबर महीने में इस कार की 20,000 से ज्यादा यूनिट बेची गई. Maruti की प्रीमियम हैचबैक Baleno 19,000 यूनिट से ज्यादा के साथ इस लिस्ट में नंबर दो पर है. सितंबर में इसे अगस्त 2020 से करीब दोगुनी बिक्री मिली है.
Maruti Alto, WagonR और Dizer

Maruti Alto इस लिस्ट में 18,000 से ज्यादा यूनिट के साथ नंबर तीन पर है. जल्द ही कंपनी इस कार को नया जनरेशन अपडेट यानी इसका नया वर्जन लॉन्च करेगी. वहीं, WagonR की 17,500 से ज्यादा यूनिट बेची. लिस्ट में WagonR चौथे नंबर की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. मारुति की Compact Sedan Dizer इस लिस्ट में पांचवें नंबर की बेस्ट सेलिंग कार है. सितंबर में इसकी 14000 के करीब यूनिट बिकी थी.
लिस्ट में Hyundai की कारें

Hyundai Creta अभी भी Compact SUV सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है. सितंबर में कंपनी इसकी 12,000 से ज्यादा यूनिट बेच पाई. बेस्ट सेलिंग टॉप 10 कार की लिस्ट में यह छठवें नंबर पर है. लिस्ट में सातवें नंबर पर Hyundai की Grand i10 हैचबैक है, पिछले महीने इसकी 10373 यूनिट बिकी.
Maruti की Ertiga

Ertiga इस लिस्ट में Maruti की एक और कार है. सितंबर में इसकी 10,000 यूनिट के करीब बिकी. लिस्ट में यह कार आठवें नंबर पर रही.
9वे नंबर पर Elite i20

Hyundai Elite i20 प्रीमियम हैचबैक रही. सितंबर में इस Hyundai कार की 9852 यूनिट बिकी.
Sonet की एंट्री

दसवें नंबर पर Kia Sonet है. Sub Compact SUV सेगमेंट में इस कार की हाल ही में नई एंट्री हुई है और आते ही यह गाड़ी पॉपुलर हो गई है. पिछले महीने इसकी 9266 यूनिट बिकी.
Categories