Honda ने लॉन्च किया Amaze का स्पेशल एडिशन
Honda Cars India ने भारत में अपनी Sub Compact Sedan Amaze का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. Amaze का स्पेशल एडिशन, कार के एस वेरिएंट पर आधारित है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है. कंपनी इसे मैनुअल और CVT दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध करा रही है. Amaze स्पेशल एडिशन पेट्रोल की कीमतें 7 लाख रुपए से 7.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है, जबकि डीजल मॉडल की कीमत 8.30 लाख से लेकर 9.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. इस मॉडल के लिए लोगों को रेगुलर एस वेरिएंट के मुकाबले 12000 रुपए ज्यादा देने होंगे. हालांकि, इस कीमत के बदले लोगों को पहले से ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे.
कार के फीचर्स और इंजन

इस स्पेशल एडिशन कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो पहले इसके टॉप लाइन वेरिएंट में ही मिलता था। इसके अलावा, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, नए सीट कवर, नए स्टीकर और स्पेशल एडिशन लोगो व बैजिंग जैसे फीचर शामिल किए गए हैं. होंडा इंडिया ने इस कार में पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया है, जो 89 bhp पावर जनरेट कर सकता है.
Categories