BMW ने भारत में लॉन्च की 2 सीरीज Gran Coupé, कीमत 39.3 लाख
BMW ने अपनी सबसे किफायती सेडान 2 सीरीज Gran Coupé को भारत में लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत 39.3 लाख रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. वहीं, इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 41.4 लाख रुपए तक है. BMW की यह पहली चार दरवाज़ों वाली सेडान है, जो 4-डोर Coupé बॉडीस्टाइल जैसी दिखती है.
इंडियन मार्केट में कार को दो ट्रिम्स – 220d Sport Line और 220d M Sport में पेश किया गया है. BMW India ने फिलहाल भारत में 2 सीरीज Gran Coupé के डीजल मॉडल को लॉन्च किया है और इसका पेट्रोल मॉडल अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा.
कार का इंजन और पावर

Gran Coupé को फिलहाल 2.0- लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. यह इंजन 190 Ps की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो चारों पहियों तक पावर पहुंचाने में सक्षम है. यह कार 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार को 7.5 सेकंड में तय कर लेती है. कंपनी ने इस कार के साथ लॉन्च कंट्रोल और ड्राइविंग मोड ईको, प्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट भी दिए हैं.
कार के फीचर्स

इस कार में 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, वायरलेस Apple CarPlay, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, बीएमडब्ल्यू गेस्चर कंट्रोल दिए गए हैं. साथ ही, इसमें रिवर्सिंग असिस्टेंट फीचर भी मिलता है जो स्टीयरिंग को गाइड करने में मदद करता है.
कार के सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ब्रेक असिस्ट, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक कंट्रोल, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और आईएसओफिक्स माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Categories