Kia ने लॉन्च किया Seltos का एनिवर्सरी एडिशन, कीमत 13.75 लाख से शुरू
Kia Motors ने अपनी SUV Seltos एक एनिवर्सरी एडिशन (Anniversary Edition) लॉन्च किया है. इस एडिशन की कीमत 13.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह कार के HTX ट्रिम पर उपलब्ध होगा. Seltos का यह एनिवर्सरी एडिशन रेग्यूलर Seltos से 60 मिमी लंबा है. साथ ही, इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी बदलाव किया गया है. कंपनी का कहना है कि इस स्पेशल एडिशन Seltos के सिर्फ 6,000 यूनिट ही बेचे जाएंगे.
एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव

कार को एक नया ग्रेविटी ग्रे के साथ अरोरा ब्लैक पर्ल दो टोन रंग विकल्प भी मिला है. एक्सटीरियर के बदलावों की बात करें, तो इसमें सिल्वर डिफ्युजर फिंस के साथ टस्क शेप फ्रंट स्किड प्लेट, सिल्वर डिफ्युजर फिंस के साथ रैवन ब्लैक रियर स्किड प्लेट, टैंगरिन फॉग लैम्प बेज़ल, टैंगरिन ड्यूअल मफलर डिजाइन, टैंगरिन इंसर्ट्स और सेल्टोस लोगो के साथ साइड सिल, 17 इंची रैवल ब्लैक अलॉय व्हील्स और टैंगरिन सेंटर व्हील कैप हैं, जो इसे मजबूत बनाते हैं.
कार के पीछे की ओर, Edition 1st एनिवर्सरी एडिशन बैज भी दिया गया है. कार के इंटीरियर काले रंग के हैं और हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ रेवेन ब्लैक लेदरेट सीटें भी दी गई हैं. Seltos एनिवर्सरी एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में उतारा गया है.
Ex-showroom prices:
Engine | Variant | Price (Rs.) |
Smartstream Petrol 1.5 | Anniversary Edition 6MT | 13,75,000 |
Anniversary Edition IVT | 14,75,000 | |
Diesel 1.5 CRDi VGT | Anniversary Edition 6MT | 14,85,000 |
Categories