पहली बार दिखी Suzuki Jimny, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
भारत में लंबे समय से Suzuki की Jimny का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि, भारत में इसकी पहली झलक देखने को मिल गई है. Maruti Suzuki म sierra को हरियाणा के मानेसर में कंपनी के प्लांट के पास देखा गया है. जैसा कि तस्वीरों में देखा जा सकता है, यह एक तीन-दरवाज़ों वाला मॉडल है, जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में भी दिखाया गया था.
थ्री-डोर वाली SUV

तस्वीरों में दिखी jimny कार का यह थ्री-डोर वाला sierra वेरिएंट है जिसे ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. इसमें चार पैसेंजर्स के बैठने की जगह मिलती है. रियर साइड पर लगेज रखने के लिए इसमें कोई स्पेस नहीं दी गई है. कहा जा रहा है कि कंपनी इसके फाइव-डोर एक्सटेंडेड व्हीलबेस वर्जन पर भी काम कर रही है. इस मॉडल में काफी केबिन स्पेस हो सकता है.
इंडियन और इंटरनेशनल मॉडल

इसके इंटरनेशनल मॉडल में 4×4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है. वहीं, भारतीय वर्जन में ज्यादा अफोर्डेबल 4×2 ड्राइवट्रेन दी जा सकती है. इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और ऑटो एसी जैसे कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, इसके फीचर लोडेड वेरिएंट में छह एयरबैग भी दिए गए हैं.
कार का इंजन

Maruti अपनी jimny कार में Ertiga और S-Cross वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है. Ertiga और S-Cross कार में दिया गया यह इंजन 105 Ps की पॉवर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है.
क्या होगी कीमत

भारत में Maruti Suzuki Jimny को 5-डोर के साथ 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च होने पर इसे कंपनी के Nexa डीलरशिप्स के जरिए बेचा जा सकता है. इसकी कीमत 10 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है. इस कार का मुकाबला Mahindra Thar और Force Gurkha से होगा.
सोर्स: Kar DIY यूट्बचैनल
Categories