Swift का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें क्या है नया
Maruti Suzuki ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Swift का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. Swift का स्पेशल एडिशन कार के रेग्यूलर मॉडल की तुलना में 24,000 रुपए ज्यादा है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.19 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं. Swift के स्पेशल एडिशन को पूरी तरह से ब्लैक थीम में लॉन्च किया है, ताकि इसे स्पोर्टी लुक दिया जा सके.
कंपनी ने लिमिटेड एडिशन को सभी वेरिएंट्स के लिए पेश किया है. इसके अलावा, कंपनी ने जानकारी दी है कि लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी ने Swift की 23 लाख से ज़्यादा यूनिट बेच ली हैं. पिछले कई सालों से Swift भारतीय बाज़ार में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों में से एक बनी हुई है.
कार में किए गए बदलाव

Swift के लिमिटेड एडिशन के साथ Maruti Suzuki ने कई ऐक्सेसरीज दी हैं जिनमें ग्लॉस बलैक बॉडी किट, एयरोडायनामिक स्पॉइलर, साइड मोल्डिंग, डोर वायज़र, ग्रिल पर पूरी तरह ब्लैक फिनिश और टेललैंप और फॉगलैंप शामिल हैं. इंटीरियर की बात करें, तो कार के अंदर फ्लैट स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील्स, स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीट कवर और कई दूसरे अपडेट किए गए हैं.
कार का इंजन

Maruti Suzuki Swift के स्पेशल एडिशन में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 bhp पॉवर और 113 nm टॉर्क पैदा करता है. इस एडिशन में 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है.
Categories