ये है Nissan की नई Compact SUV Magnite, जानें क्या है इसमें खास
Nissan ने अपनी नई Compact SUV Magnite से पर्दा हटा दिया है. माना जा रहा है कि इस कार को भारत में जनवरी 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है. जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि Nissan Magnite का डिजाइन काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट जैसा ही है. भारत में Nissan Magnite की कीमत 5.50 लाख से 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. इसका मुकाबला Maruti Vitara Brezza, Tata Nexon, Kia Sonet जैसी कारों से होगा.
कार का डिजाइन

इसके डिजाइन में काफी चीजें हैं जो इस कार को आकर्षक बनाती हैं. इसमें पतले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, चौड़ी हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी फॉग लैंप और स्टाइलिश एल-शेप एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. इसके ए-पिलर को स्लोपी रखा गया है जिससे इसकी रूफ काफी स्टाइलिश नजर आती है. इस कार पर काफी जगह सॉफ्ट लाइन का इस्तेमाल हुआ है. हालांकि, इस कार में एलईडी टेललैंप नहीं है.
Nissan Magnite के फीचर्स

Nissan Magnite में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी इस कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Android Auto और Apple Carplay कनेक्टिविटी के साथ), 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर देगी. हालांकि, इसमें सनरूफ फीचर नहीं मिलेगा.
इंजन और पावर

फिलहाल, कार के इ्ंजन और स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी ने कोई डिटेल नहीं दी है. हालांकि, माना यही जा रहा है कि इसमें Triber में मिलने वाला 1.0 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 72 Ps की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.
इसके अलावा, इसमें 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है, जिसका पावर आउटपुट 100Ps/152Nm हो सकता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है.
सेफ्टी फीचर्स

सेफ़्टी की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (वीडीसी) जैसे फीचर दिए जाएंगे.
Categories