भारत आने वाला है Honda CR-V का स्पेशल एडिशन, मिलेंगे ये फीचर्स
Honda जल्द ही अपनी फ्लैगशिप SUV CR-V का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर सकती है. यह लिमिटेड एडिशन फेसलिफ्ट Honda CR-V पर बेस्ड होगा. फिलहाल, यह कार इंटरनेशनल मार्केट में ही बेची जाती है. गौरतलब है कि Honda CR-V को भारत में 2018 में लॉन्च किया गया था, जबकि फेसलिफ्ट मॉडल अभी यहां लॉन्च नहीं हुआ है.
कार का इंजन और पावर

भारत में इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को स्पेशल एडिशन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. कार में 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 154hp पावर और 189Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. कार में CVT गियरबॉक्स दिया गया है. बता दें कि पहले Honda CR-V डीजल इंजन और 4 वील ड्राइव सिस्टम और फ्रंट वील ड्राइव के साथ आती थी.
कार में मिलेंगे ये फीचर्स

Honda CR-V में कई फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें ऑटो हेडलैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, ड्यूल ज़ोन एसी, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर्स, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर अटेंशन मॉनिटर, पार्किंग कैमरा, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Android Auto और Apple Carplay), लेन वॉच कैमरा, पुश बटन स्टार्ट और रिमोट इंजन स्टार्ट शामिल हैं.
कार के सेफ्टी फीचर्स

इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, अजाईल हैंडलिंग असिस्ट, हिल लॉन्च असिस्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वॉक ऑटो-लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
Categories