फोटो: फिर दिखी नई Mahindra XUV500, क्या होगा इसमें नया
ऐसा लगता है कि Mahindra XUV500 प्रोडक्शन के आखिरी दौर में है. नई जनरेशन SUV को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया. आने वाली नई XUV500 की फोटो सामने आई हैं. इस कार के डिजाइन को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यह अपने मौजूदा मॉडल से थोड़ा अलग है. माना जा रहा है कि नई जनरेशन XUV500 को जून 2021 से पहले लॉन्च किया जा सकता है.
इंजन और पावर

नई Mahindra XUV500 में नई Mahindra Thar वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं. इसमें नया 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और मौजूदा मॉडल वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल है. दोनों इंजन के साथ, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा जा सकता है.
क्या होगी इसकी कीमत

नई Mahindra XUV500 की कीमत 12 लाख से 22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. सेगमेंट में इस कार का मुकाबला Tata Harrier, MG Hector और Jeep Compass से होगा.
हो सकते हैं ये फीचर्स

नई Mahindra XUV500 में ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दी जा सकती है, जिनमें लैन कीप असिस्ट, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ड्राइवर अटेंशन डिटेक्शन जैसे फीचर शामिल होंगे. इससे पहले नई नई Mahindra XUV500 के इंटीरियर की झलक भी देखी गई थी. उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि इसके डैशबोर्ड पर ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और ड्यूल-टोन केबिन थीम मिलेगी. इसके अलावा, इसमें पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी दिया जा सकता है जो कि कंपनी की किसी गाड़ी में पहली बार मिलेगा.
Categories