लॉन्च से पहले लीक हुई Nissan Magnite की कीमतें, देखें लिस्ट
जल्द ही Nissan की sub compact SUV Magnite लॉन्च होने वाली है. कंपनी इस कार के बारे में पहले ही काफी जानकारी शेयर कर चुकी है. हालांकि, इस कार की कीमतों का ऐलान नहीं किया गया था. लेकिन, Magnite की कीमतों से जुड़ा एक एक डॉक्यूमेंट लीक हुआ है जिसमें इस कार की कीमतों के बारे में जानकारी दी गई है.
कीमतों की डिटेल

कार के वेरिएंट के हिसाब से कीमतों की जानकारी सामने आई है जिसमें Nissan Magnite की कीमत 5.5. लाख रुपए से लेकर 9.55 लाख रुपए हो सकती है. ये कीमतें एक्स शोरूम के हिसाब से हैं. अगर इस डॉक्यूमेंट में बताई गई कीमतें सही हैं, तो यह इस सेंगमेंट की सबसे सस्ती कार होगी. एक नजर कीमतों पर-
वेरिएंट | कीमतें |
1.0लीटर पेट्रोल एक्सई | 5.50 लाख रुपए |
1.0लीटर पेट्रोल एक्सएल | 6.25 लाख रुपए |
1.0लीटर पेट्रोल एक्सवी | 6.75 लाख रुपए |
1.0लीटर पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम | 7.65 लाख रुपए |
1.0लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सएल | 7.25 लाख रुपए |
1.0लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी | 7.75 लाख रुपए |
1.0लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम | 8.65 लाख रुपए |
1.0लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सएल सीवीटी | 8.15 लाख रुपए |
1.0लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी सीवीटी | 8.65 लाख रुपए |
1.0लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम | 9.55 लाख रुपए |
इंजन के ऑप्शन

Nissan Magnite को 4 वेरिएंट – एक्सई,एक्सएल,एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम में बेचा जाएगा. इसमें दो तरह के इंजन का ऑप्शन रखा गया है जिसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72ps /96nm) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100ps /160nm) शामिल है. 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन का ऑप्शन हर वेरिएंट में मिलेगा, वहीं 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन बेस वेरिएंट एक्सई में ही मिलेगा. दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा, वहीं 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलेगा.
मिलेंगे ये फीचर्स
कार में काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे, जिनमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस Apple Carplay और Android Auto, 7 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और जेबीएल साउंड सिस्टम शामिल है. इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलैंप्स और क्रूज़ कंट्रोल शामिल है.
Categories