Crash Test: S-Presso को जीरो, Grand i10 Nios को 2, और Seltos को 3 स्टार रेटिंग
तीन कारों का क्रैश टेस्ट काफी निराश करने वाला है. इसमें Maruti Suzuki S-Presso, Hyundai Grand i10 Nios और Kia Seltos का नाम शामिल है. Global NCAP के क्रैश टेस्ट (Crash Test) में S-Presso को जीरो स्टार रेटिंग मिली है, जबकि Grand i10 Nios को 2 स्टार मिले हैं और Kia Seltos को 3 स्टार रेटिंग मिली है. भारत में बनी इन तीनों कारों का टेस्ट किया गया था. नियम के हिसाब से इस टेस्ट में सिर्फ बेस वेरिएंट का इस्तेमाल किया गया. इन तीनों कारों को 64 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर टेस्ट किया गया.
Maruti Suzuki S-Presso का स्टैंडर्ड

Maruti Suzuki S-Presso को सिर्फ ड्राइवर-साइड एयरबैग मिलता है, न कि स्टैंडर्ड के तौर पर दो एयरबैग. क्रैश टेस्ट डमी को गर्दन और छाती में काफी चोट आई. अगली सीटबेल्ट में प्रिटेंशनर नहीं हैं और पीछे बीच वाले पैंसेंजर को 3-पॉइंट सीटबेल्ट नहीं मिलती है. हांलाकि, इस कार में बच्चों की सुरक्षा के लिए 2 स्टार मिलते हैं, इसमें ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर नही हैं.
Hyundai Grand i10 Nios का स्टैंडर्ड

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai की Grand i10 Nios को टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग ही मिली है. कार में डबल फ्रंट एयरबैग और फ्रंट सीटबेल्ट प्रिटेंशनर स्टैंडर्ड रूप से मिलते हैं. यहां डमी के शरीर के निचले आधे हिस्से में गैर-घातक चोटें दिखाईं दीं, लेकिन सिर और गर्दन बचे रहे. यहां भी बच्चों की सुरक्षा के लिए 2 स्टार मिले और कार की सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीटबेल्ट नहीं है.
Kia Seltos का स्टैंडर्ड

Kia Seltos को सेफ्टी के लिए 3 और बच्चों की सेफ्टी के लिए 2 स्टार मिले हैं. दो एयरबैग, प्रिटेंशनर और एबीएस ने इसमें मदद की है, जबकि इसके बॉडी शेल को अस्थिर रेटिंग मिली है और ड्राइवर के पैर और घुटने में चोट लगी है. सिर, गर्दन और छाती की सुरक्षा बेहतर है. यहां भी सभी सीटों के लिए स्टैंडर्ड 3-प्वाइंट बेल्ट नहीं हैं और ISOFIX भी हर वेरिएंट में नही मिलती हैं.
Categories