Renault ने जारी किया नई कार का टीजर
Renault India ने एक नई कार का टीजर वीडियो जारी किया है. हालांकि, Renault ने कार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि इस कार को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही, यह कार HBC सबकॉम्पैक्ट SUV का कॉन्सेप्ट रूप है. इस कार को कई बार में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. नए टीज़र वीडियो में Renault की पहली सबकॉम्पैक्ट SUV की कई झलकियां सामने आई हैं, जिसमें नए हेडलैम्प, दरवाज़ों के हैंडल, छत पर लगा रियर स्पॉइलर और एलईडी टेललाइट डिज़ाइन शामिल हैं.
ऐसा होगा लुक

माना जा रहा है कि इस कार का नाम काइगर होगा. कार की स्पाई तस्वीरों के हिसाब से, SUV को बूमरैंग आकार की एलईडी डीआरएलएस, तीन-पोर्ट हेडलैम्प्स, काली प्लास्टिक क्लैडिंग, स्लोपिंग रूफलाइन, सी-शेप एलईडी टेल लैंप लैंप और अलॉय व्हील मिल सकते हैं.
इंजन के बारे में

कार को नए सीएमएफ-ए + प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा, जिसपर Renault Triber भी बनी है. इसमें मौजूद 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 71bhp और 96nm पीक टॉर्क कर सकता है. कार को एक नया 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल तीन-सिलेंडर इंजन भी मिलने की उम्मीद है, जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में दिखाया किया गया था. ट्रांसमिशन की बात करें, तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट शामिल हो सकते हैं.
Categories