Volkswagen ने नई Taigun को वेबसाइट पर लिस्ट किया
Volkswagen ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आने वाली कॉम्पैक्ट SUV Taigun को लिस्ट कर दिया है. इस SUV को 2021 में लॉन्च किया जा सकता है. नई Volkswagen Taigun कंपनी के एमक्यूबी ए0 इन प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है, जो खासतौर पर इंडियन मार्केट के हिसाब से तैयार किया गया है. इस कार का मुकाबला Hyundai creta और Kia Seltos से होगा.
इंजन ऑप्शन

Volkswagen Taigun को दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा. इसमें पहला है 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जिसका इस्तेमाल Polo, Vento और Rapid में भी किया जाता है. SUV Taigun में यह इंजन 110Ps की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.
वहीं, इसमें 1.5 लीटर टीएसआई इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा. यह इंजन 150Ps की पावर जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जाएगा.
फीचर्स के बारे में

Volkswagen Taigun में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल एलईडी लाइटिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर देगी. पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इस अपकमिंग कार में ट्रेक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल और छह एयरबैग समेत कई काम के फीचर दिए जाएंगे.
Categories