Mahindra की नई Thar सेफ्टी में शानदार, मिले 4 स्टार
देश की सबसे सेफ कारों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. इस Mahindra की नई Thar 2020 ने अपना जलवा दिखाया है. Global NCAP ने Mahindra Thar 2020 को 64 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर क्रैश टेस्ट किया, जिसमें इसकी बॉडी स्टेबल रही और आगे से टक्कर लगने की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन रहा. पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसे पांच में से 4 स्टार रेटिंग मिली है. इसके अलावा, Thar 2020 ने यून स्टैंडर्ड वाले ईएससी और साइड इंपेक्ट टेस्ट भी पास किए हैं.
कार के सेफ्टी फीचर्स

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए Mahindra की नई Thar में ड्यूल एयरबैग, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं. इस कार की कीमत 9.80 लाख से 13.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है.
क्रैश टेस्ट पर एक नजर

कार में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन में चोट आने की संभावनाएं काफी कम रही. इसके अलावा, अन्य बॉडी एरिया का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा है. सिर्फ क्रैश टेस्ट के दौरान इसके फुटवेल एरिया स्टेबल नहीं था.
चाइल्ड पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली है. इस एसयूवी कार के एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स वेरिएंट में ISOFIX सीट एंकर स्टैंडर्ड दिया गया है और इसी फीचर के चलते इसे बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे अच्छी रेटिंग मिली है. आपको बता दें कि Thar एकलौती ऐसी है कार है जिसे क्रैश टेस्ट में बच्चों की सेफ्टी के लिए सबसे ज्यादा रेटिंग मिली.
Categories