XUV500 जैसी SUV लॉन्च करने वाली है Ford, ये हैं डीटेल
नई दिल्ली. Ford India जल्द ही भारत में Mahindra XUV500 की तर्ज पर SUV लॉन्च करने वाली है. इसकी पहली झलक दिख गई है. हाल ही में Ford की इस कार की छोटी सी झलक में फ्रंट लुक दिखा जो कि काफी शानदार है. Ford की यह कार Mahindra XUV500 के प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की जाएगी. Ford और Mahindra के बीच एक पार्टनरशिप हुई थी. इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियों के बीच कारों के प्लैटफॉर्म और मॉडल भी एक-दूसरे के साथ शेयर करने पर समझौता हुआ था.
XUV500 की खुबियां

Ford अगले साल नई लॉन्च करेगी, जिसमें आपको Mahindra XUV500 की कई खुबियां दिख सकती हैं. इसमें XUV500 के इंजन से लेकर फीचर्स तक शामिल हैं. इस कार को Mahindra के मालिकाना हक वाली कंपनी Pininfarina डिवेपल करेगी.
कैसा है फ्रंट लुक

Ford की इस नई कार का फ्रंट लुक देखा गया है, जिसमें ऑक्टागोनल ब्लैक ग्रिल के साथ ही क्रोम फिनिश और ब्लू ओवल बैज की झलक दिखती है. इस कार में मल्टी लेयर एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और हेडलैंप्स दिखते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें नई XUV500 कार की तरह ही दो एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल 1 ऑटोनॉमस ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं.
इंजन ऑप्शन
Ford की इस SUV में Mahindra की नेक्स्ट जेनरेशन XUV500 2021 जैसे इंजन देखने को मिलेंगे, जो कि 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर four-pot डीजल इंजन हैं. Ford की नई कार को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. Ford की इस नई SUV का मुकाबला MG Hector Plus, Jeep Compass के साथ ही Tata Motors की आने वाली SUV Tata Gravitas से होगा.
Categories