13 जनवरी को लॉन्च हो सकती है Tata Altroz Turbo, जाने डिटेल
Tata Motors 13 जनवरी 2021 को ‘Altroz Media Event’ का आयोजन कर रही है. माना जा रहा है कि इस दिन Tata Altroz Turbo को लॉन्च किया जा सकता है. वैसे भी इस कार को कई बार नए ब्लू कलर शेड में टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है. इस कार का मुकाबला Hyundai i20 और Turbo Volkswagen Polo TSI से होगा. ये दोनों ही टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कार हैं.
इंजन और फीचर्स

हाल ही में, इस कार से जुड़े कुछ डॉक्युमेंट लीक हुए थे जिनके मुताबिक, इस कार में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110Ps की पावर और 140Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलंप, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 16 इंच अलॉय व्हील और रियर पाकिंग कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे. टर्बो वेरिएंट और रेगुलर वेरिएंट में अतंर नए ब्लू शेड और टर्बो बैजिंग का होगा.
माना जा रहा है कि Tata Altroz Turbo रेगुलर Altroz से एक लाख रुपए तक महंगी हो सकती है. इसके रेगुलर मॉडल की कीमत 7.99 लाख से 8.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है.
कार के वेरिएंट

डॉक्युमेंट के मुताबिक,, Altroz Turbo चार वेरिएंट एक्सटी, एक्सटी (ओ), एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) में मिलेगी. वहीं. रेगुलर Altroz कार छह वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सएम प्लस, एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) में उपलब्ध है.
Categories