बिना कवर के दिखी Tata Gravitas, जनवरी में हो सकती है लॉन्च
जिस तरह Tata Motors ने साल 2020 में धमाका किया है उसी तरह का धमाका साल 2021 में भी देखने को मिल सकता है. Tata Motors अगले साल की शुरुआत में अपनी कार Tata Gravitas को लॉन्च कर सकती है. इसे ऑटो एक्सपो 2020 में प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में शोकेस किया गया था. ये कार Tata Harrier के रेगुलर मॉडल का तीन रो वाला वर्जन है जो कुछ बदलाव के साथ पेश किया जाएगा. इस कार की बिना कवर के साथ कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं.
Tata Gravitas के सिर्फ पिछले हिस्से की ही तस्वीरें लीक हुई हैं. इसमें थोड़ी अलग डिजाइन के टेललैंप्स, बूट स्पेस से जाती हुई मोटी क्रोम स्ट्रिप और फ्लैटर बूट हैच दिए गए हैं. इस कार के पिछले हिस्से को देखकर पता चलता है कि थर्ड रूम पर ज्यादा हेडरूम के लिए इसमें रूफ की ऊंचाई को बढ़ाया गया है.
Gravitas कार का फ्रंट प्रोफाइल बिना कवर के अब तक नजर नहीं आया है. हालांकि, माना जा रहा है कि इसकी फ्रंट ग्रिल और बंपर में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें Harrier से अलग डिजाइन के अलॉय व्हील भी देखने को मिल सकते हैं. यह रेगुलर मॉडल से करीब 80 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची और 63 मिलीमीटर ज्यादा लंबी होगी.
कार के फीचर्स

इस अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी कार में Harrier वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल स्पीकर सिस्टम, एलईडी टेललैंप्स, रियर पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, ईएसपी, ट्रेक्शन कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं. इन सबके अलावा इस कार में फ्रंट पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.
कार का इंजन

Tata Gravitas में Harrier की तरह 2.0 लीटर कायरोटेक टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा. BS6 नॉर्म्स के अनुसार, अपग्रेड होने पर अब ये इंजन 170Ps की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो गया है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि Tata Gravitas पहली ऐसी कार बन सकती है जिसमें कंपनी की ओर से तैयार किया जा रहा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.
Categories