वापस आ रही है Tata Safari, इसी महीने हो सकती है लॉन्च
कार प्रेमी हो या न हो, लेकिन ऐसा शायद कोई भी न हो जिनसे Tata Safari का नाम न सुना हो. Tata Safari को पिछले साल ही बंद किया गया लेकिन इस कार के चाहने वाले इस नाम को एक नए अवतार में फिर से देख सकेंगे. कंपनी अपनी पॉपुलर SUV Safari को एक बार फिर मार्केट में उतारने जा रही है. इस कार को पहले Gravitas कोडनेम दिया गया था और अब इस तीन रो वाली कंपनी की फ्लैगशिप SUV Safari नाम से ही उतारा जाएगा. माना जा रहा है नाम बदलने का फैसला कंपनी ने हाल ही में लिया है, क्योंकि कुछ समय पहले इस कार को Gravitas के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.
आ रहा है Harrier का बड़ा भाई

नई Tata Safari, harrier पर ही बेस्ड है मगर ये साइज में इससे बड़ी होगी. Harrier के मुकाबले ये 80 मिलीमीटर ऊंची और 63 मिलीमीटर लंबी होगी जिसमें एक्सट्रा रो भी मिलेगी. इसकी रूफ भी काफी ऊंची होगी जिससे केबिन में काफी ज्यादा स्पेस मिलेगा. नई Safari 6 या 7-सीटर ऑप्शन के साथ आ सकती है.
नई कार का इंटीरियर

SUV के साथ सिग्नेचर स्टाइल का ओक ब्राउन डुअल-टोन डैशबोर्ड, तीन-स्पोक वाली स्टीयरिंग व्हील, 8.8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple carplay और Android Auto, 7-इंच का इंस्ट्रुमेंट पैनल, प्रिमियम बैनेकी-केलिको ओक ब्राउन लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, जेबीएल स्पीकर्स और ऐसे ही कई फीचर्स दिए गए हैं. Tata की नई कार में बड़े साइज के हैडलैंप्स के साथ प्रोजेक्टर लाइट्स दी गई है जो फॉग लैंप्स के साथ आती हैं.
पावर और इंजन

नई Safari में 2.0 लीटर डीजल दिया जाएगा जो कि 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा. लॉन्च के समय इसमें ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं मिलेगा. अगर बाद में डिमांड आती है, तो कंपनी इस ड्राइवट्रेन ऑप्शन को पेश कर सकती है.
आपको बता दें कि 1998 में लॉन्च हुई Tata Safari को पिछले साल ही बंद किया गया. 20 साल से भी ज्यादा समय मार्केट में रही Safari को समय समय पर जनरेशन अपडेट दिए गए. कंपनी ने 2012 में इसे जनरेशन अपडेट देते हुए Safari Storme नाम दिया.
Categories