नई Toyota Fortuner फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 29.98 लाख से शुरू
Toyota ने 2021 Fortuner फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी गई है. इसकी शुरुआती कीमत 29.98 लाख रुपए (दिल्ली में एक्सशोरूम) रखी गई है. कंपनी ने Fortuner फेसलिफ्ट के साथ अलग से ज़्यादा स्पोर्टी लेजेंडर वेरिएंट भी भारत में लॉन्च किया है जिसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 37.58 लाख रुपए है. Toyota Fortuner को करीब चार साल बाद नए अवतार में उतारा गया है. इस कार को नया लुक और आधुनिक फीचर्स के साथ बेहतर परफॉर्मेंस दिया गया है.
इंजन और पावर

इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर इंजन दिया गया है जो 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. डीजल वेरिएंट में 2.8 लीटर इंजन दिया गया है जो 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है. हालांकि, सिर्फ डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है.
कार के फीचर्स

Fortuner 2021 फेसलिफ्ट में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (स्टैंडर्ड वेरिएंट में 8.0 इंच और लेजेंडर वेरिएंट में 9.0 इंच डिस्प्ले) दिया गया है जो Android Auto और Apple Carplay कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है. कार में 11 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा, इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, किक टू ओपन टेलगेट और लेजेंडर वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
Categories