Tata ने लॉन्च किया Tiago का लिमिटेड एडिशन, मिलेंगे एक्स्ट्रा फीचर्स
Tata Motors ने Tiago का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. इस एडिशन को सेकंड बेस वेरिएंट XT पर बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि इसकी देश में सिर्फ 2000 यूनिट ही बेची जाएगी. कंपनी ने इस कार कीमत 5.79 लाख रुपए रखी है. यानी Tiago का लिमिटेड एडिशन रेगुलर XT वेरिएंट से 30,000 रुपए महंगा है. लिमिटेड एडिशन मॉडल को तीन कलरः फ्लेम रेड, पर्लसेंट व्हाइट और डायटोना ग्रे में पेश किया गया है. इसमें ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन नहीं रखा गया है.
एक्स्ट्रा फीचर्स मिलेंगे

इस लिमिटेड एडिशन में कुछ एक्स्ट्रा फीचर शामिल किए गए हैं जिनमें 14 इंच ब्लैक अलॉय व्हील, 5 इंच हार्मन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्सल ट्रे शामिल है. इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम में 3डी नेविगेशन, डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, वॉइस कमांड रिकोग्निशन और इमेज/वीडियो प्लेबैक जैसे फीचर दिए गए हैं.
इसके अलावा, इसमें रेगुलर XT वाले फीचर जैसे कीलेस एंट्री, 4 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, फॉलो-मी-होम हेडलैंप वगैरह भी शामिल किए गए हैं. पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं.
वहीं इंजन

यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, ऐसे में इसके इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसमें रेगुलर Tiago वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 Ps की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
Categories