CVT गियरबॉक्स के साथ आई Hector, कीमत 16.52 लाख से शुरू
MG Motors India ने Hector SUV लाइन-अप को बढ़ाते हुए पेट्रोल वेरिएंट में CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मॉडल लॉन्च कर दिया है. 2021 MG Hector और Hector प्लस फेसलिफ्ट इसी साल जनवरी में लॉन्च की गई हैं जिन्हें कई कॉस्मैटिक और फीचर्स के बदलावों के साथ लॉन्च किया गया. नई Hector और Hector प्लस CVT को पेट्रोल इंजन में DCT वेरिएंट्स के साथ बेचा जाएगा. 2021 MG Hector पेट्रोल CVT के स्मार्ट वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.52 लाख रुपए है जो शार्प वेरिएंट के लिए 18.10 लाख रुपए तक जाती है.
इंजन के बारे में

Hector में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्टेप CVT गियरबॉक्स दिया गया है. इस इंजन गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ इको और स्पोर्ट मोड भी मिलते हैं. यह इंजन 143Ps की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा, इस इंजन के साथ 6-स्पीड DCT गियरबॉक्स भी मिलता है. यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है. इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 170Ps और 350Nm है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है.
क्या हैं फीचर्स

नई Hector में 18-इंच के अलॉय व्हील्स, क्रोम फ्रंट ग्रिल और ग्लोसी ब्लैक टेल गार्निश जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके केबिन में नया ड्यूल-टन शेम्पेन ब्लैक ट्रीटमेंट और कई नए फीचर्स भी मिलते हैं. इसमें वायरलैस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीटें, हिंगलिश वॉइस कमांड, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और स्मार्टवॉच के जरिए रिमोट कंट्रोल दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें पहले की तरह छह एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, 10.4-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन यूनिट, Apple CarPlay और Android Auto, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर्ड फ्रंट सीटें भी मिलते हैं.
Categories