Renault ने लॉन्च की सबकॉम्पैक्ट SUV Kiger, कीमत 5.45 लाख
Renault ने भारत में अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट SUV Kiger को लॉन्च कर दिया है. Renault Kiger कीमत 5.45 लाख रुपए से 9.55 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है. कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है. इस कार को मार्च की शुरुआत से, लोगों को डिलिवर किया जाएगा. Renault Kiger को 4 वेरिएंट्स – RXE, RXL, RXT और RXZ में पेश किया गया है.
भरे पड़े हैं फीचर्स

Renault Kiger एक फीचर लोडेड एसयूवी कार है. इसमें Android Auto और Apple Carplay कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग (ऑप्शनल), 7.0 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं.
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इस कार में चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं. यह Nissan Magnite वाले प्लेटफार्म पर बनी है. इसलिए, इस कार को भी Magnite की तरह 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है.
सिर्फ पेट्रोल इंजन- AMTऔर CVT दोनों ऑप्शन

Renault Kiger सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है. इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रखा गया है. इसका टर्बो इंजन 100 पीएस की पावर ओर 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. टर्बो इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है.
वहीं, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है. इसके टर्बो इंजन मॉडल में नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट ड्राइव मोड दिए गए हैं.
Categories