नई Maruti Swift हुई लॉन्च, कीमत 5.73 लाख, जानें क्या है नया
Maruti Swift का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में भी पेश कर दिया है. नई Swift को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं. इसमें माइलेज को बेहतर करने के लिए 1.2 लीटर ड्यूल वीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया गया है. 2021 Maruti Swift को 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 5.73 लाख से लेकर 8.41 लाख रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है.
इंजन बदला, ज्यादा माइलेज

Maruti Swift 2021 में Baleno और Dizre वाला ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90ps की पावर (पहले से 7ps ज्यादा) और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है. कंपनी के मुताबिक, इसका पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वेरिएंट 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. इसमें इंजन के साथ ऑटो आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है जिससे इसका माइलेज पहले से बेहतर हुआ है. पहले मारुति स्विफ्ट का माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर था.
कार को किया गया अपडेट

नई Maruti Swift में नई मैश ग्रिल दी गई है. इसके इंटीरियर लेआउट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका डैशबोर्ड पहले जैसा ही है. यहां सेंटर में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें आइडल स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, 4.2 इंच कलर मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले और ऑटो फोल्ड आउटसाइड रियर मिरर जैसे फीचर भी मिलते हैं. इसके एएमटी वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट दिया गया है जबकि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है.
ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन

ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन इसके टॉप मॉडल ZXI+ में रखा गया है. इसके ग्राहकों को 14,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे. कंपनी ने Swift फेसलिफ्ट कार में तीन ड्यूल-टोन कलर ब्लैक रूफ के साथ रेड एक्सटीरियर, ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट एक्सटीरियर और व्हाइट रूफ के साथ ब्लू एक्सटीरियर का ऑप्शन रखा गया है. कुल मिलाकर नई Swift पहले से 25,000 रुपए तक महंगी हो गई है.
Categories