Hyundai Alcazar का टीजर हुआ जारी, कुछ ऐसी दिखती है कार
Hyundai Alcazar थ्री-रो एसयूवी कार का ऑफिशियल स्कैच जारी किया गया है, जिसमें इसके रियर प्रोफाइल और इंटीरियर की झलक दिखाई गई है. इस कार को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. माना जा रहा है कि कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल से जल्द ही पर्दा उठाएगी.
कैसा है इसका लुक

यह Hyundai Creta पर बेस्ड थ्री-रो एसयूवी कार है जिसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल को कुछ अपडेट दिए जाएंगे. टेस्टिंग के दौरान दिखी Hyundai Alcazar की तस्वीरों के हिसाब से इसमें मैश ग्रिल दी जाएगी. वहीं, स्कैच में कंपनी ने इसके रियर प्रोफाइल की जानकारी शेयर की है. यह कार साइज में Creta से बड़ी होगी. इसमें नए सी-शेप टेललैंप दिए गए हैं. कंपनी ने इसमें टेलगेट पर लाइट बार नहीं दी है, जो Creta में मिलती है.
कार का इंटीरियर

Hyundai Alcazar के इंटीरियर डिजाइन का लेआउट Creta जैसा ही है, लेकिन इसकी अपहोल्स्ट्री को डार्क ब्लैक-ब्राउन थीम में रखा गया है. स्कैच में कंपनी ने 6-सीटर Alcazar के इंटीरियर की झलक दिखाई है. इसमें मिडिल रो में कैप्टन सीट दी गई है. कंपनी इसका 7 सीटर वर्जन भी पेश कर सकती है.
कितनी है पावर

Alcazar एसयूवी में Creta वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140Ps) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115Ps) दिए जा सकते हैं. टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें केवल 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है. वहीं, डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है.
मिलेंगे ये फीचर्स

Alcazar में Creta वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं. इस में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिल्ड-इन एयर प्यूरीफायर, 7.0 इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल हैं. कंपनी, इसमें पावर टेलगेट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, थर्ड रो एसी वेंट व यूएसबी पोर्ट और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी दे सकती है.
Categories