Maruti की कारें हुई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं. कंपनी का कहना है कि कारों की कीमत में इजाफा इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से किया गया है. कंपनी ने करीब 1.6 प्रतिशत का इजाफा किया है. मारुति ने Alto, S-Presso, Celerio, Celerio x, WagonR और Ecco के सभी वेरिएंट की प्राइस में इजाफा किया है. सबसे कम बढ़ोतरी S-Presso की प्राइस में हुई है.
Arena शोरूम के मॉडल

Alto के बेस मॉडल को छोड़कर सभी वेरिएंट की कीमत 12,000 रुपए बढ़ी है. फेसलिफ्ट Swift की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसकी प्राइस 5.73 लाख से 8.27 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है. Dizer के बेस मॉडल एलएक्सआई की कीमत 4,000 रुपए बढ़ी है जबकि इसके अन्य सभी वेरिएंट 12,000 रुपए महंगे हुए हैं. Maruti ने Vitara Brezza की प्राइस 12,000 रुपए तक बढ़ाई है.
Nexa शोरूम के मॉडल

Maruti ने S-Cross को छोड़कर सभी Nexa मॉडल की प्राइस में इजाफा किया है. S-Cross की प्राइस अभी भी 8.39 लाख से 12.39 लाख रुपए के बीच है. Ignis के टॉप वेरिएंट की प्राइस 14,000 रुपए बढ़ी है जबकि इसके अन्य सभी वेरिएंट की कीमत 6,000 रुपए बढ़ी है. Baleno, Ciaz, XL6 के वेरिएंट के हिसाब से रेट अलग-अलग बढ़ी है.
Categories